भागलपुर, फरवरी 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सोमवार को हवाई अड्डा मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर मायागंज अस्पताल से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पूरी तरह से पुलिसिया निगहबानी में रहा। इस दौरान मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस बल हॉस्पिटल में अंदर-बाहर मुस्तैद रहे। दूसरी तरफ चिकित्सकों की तीन टीम अस्पताल के अपने-अपने वार्ड या विभागों में तैनात रही। डीएसपी लेवल के अधिकारी को इस हॉस्पिटल की सुरक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट बनाया गया था। सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के मुख्य द्वार से अंदर के विभिन्न प्रवेश द्वार पर पुलिस बल व अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रही। इस दौरान अस्पताल में केवल हॉस्पिटलकर्मियों-डॉक्टरों व मरीजों को ही प्रवेश दिया गया। इस दौरान कॉर्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी व प्लास्टिक सर्जरी में तीन दर्जन से अधि...