जहानाबाद, जुलाई 11 -- मेहन्दीया , एक संवाददाता पुलिसिया दबाव के बाद प्रेमी प्रेमिका ने कलेर थाना में समर्पण कर दिया। गौरतलब हो कि गोपालपुर गांव के हरि नारायण पर एक नाबालिग लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा कर ले जाने का मामला कलेर में दर्ज था। इसके बाद कलेर पुलिस ने प्रेमी की गिरफ्तारी और प्रेमिका की बरामदगी के लिए एक टीम का गठन किया, जिसमें कुछ पुलिस पदाधिकारी एवं महिला जवान को शामिल किया गया। प्रेमी युगल की गिरफ्तारी के लिए टीम द्वारा खोजबीन शुरू की गयी। तभी पुलिस दबिश के कारण शुक्रवार को प्रेमी युगल ने थाना में समर्पण कर दिया। जिसके बाद नाबालिग प्रेमी प्रेमिका को 164 के बयान हेतु न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...