देवघर, अगस्त 19 -- पालोजोरी प्रतिनिधि पालोजोरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस के दबिश के कारण 2 दिन पूर्व थाना क्षेत्र के लुसियो मोड़ के पास से लूटी गई स्कॉर्पियो जिले के सारवां थाना क्षेत्र के सारवां बाजार से पहले एक पुलिया के पास से बरामद कर ली गई है। कहा जाता है कि पुलिस के दबिश के कारण अपराधियों ने लूटी गई जेएच-15-डब्लू-7304 नंबर की स्कॉर्पियो को लावारिस अवस्था में छोड़कर भाग खड़े हुए। जानकारी हो कि रविवार की संध्या लगभग 7:40 बजे पालाजोरी थाना क्षेत्र के बदिया मोड़-सोनारायठाढ़ी मार्ग पर लुसियो मोड़ के पास से पालोजोरी अंबेडकर नगर के रहने वाले गंगाधर दास, पिता- कमल की स्कॉर्पियो लूट ली थी। गंगाधर दास की माने तो लूटकांड में चार लोग शामिल थे। अपराधियों ने उनके आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर स्कॉर्पियो को सारठ की ओर ले भागा था। लूट की घटना ...