औरंगाबाद, मई 20 -- दाउदनगर बाजार में निजी आवास पर सोमवार की रात स्वर्णकार आभूषण व्यवसायी संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डा. राजेंद्र प्रसाद सर्राफ ने की। बैठक के अंत में जगदीश प्रसाद, विजय शंकर प्रसाद, धनंजय प्रसाद एवं नंदकुमार सोनी को श्रद्धांजलि दी गई। उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। स्थानीय पुलिस द्वारा स्वर्ण व्यवसायियों के साथ कथित दुर्व्यवहार और दबाव बनाए जाने के मामले पर गंभीर चर्चा हुई। व्यवसायियों ने आरोप लगाया कि हाल ही में पुलिस ने एक कथित चोर के बयान के आधार पर दो ज्वेलर्स को गिरफ्तार किया। इसके बाद एक व्यवसायी से दबाव बनाकर विभिन्न कांडों में शामिल होने की झूठी स्वीकारोक्ति लिखवाई गई। व्यवसायियों का कहना है कि चोर द्वारा बताए गए गहनों के वजन के अनुसार पहले उनसे सो...