कौशाम्बी, जून 6 -- हाईवे पर हुई घटना के विरोध में शुक्रवार को कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं ने आम सभा की। मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस दौरान लाठी चार्ज पर मुकदमा दर्ज किए जाने की कार्रवाई का विरोध किया। प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट जाकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा और एसआईटी से जांच कराकर दोषी पुलिस कर्मियों व अन्य पर कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर एसोसिएशन के महामंत्री तुषार तिवारी, पूर्व अध्यक्ष नारायण मिश्रा, देवशरण त्रिपाठी, मनुदेव त्रिपाठी, अंकित त्रिपाठी, राज किशोर शुक्ला, दिनेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...