बदायूं, जुलाई 25 -- भारतीय किसान यूनियन स्वराज ने थाना पुलिस की एक तरफा कार्रवाई के विरोध में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। मामले के तूल पकड़ते ही पुलिस ने पीएसी को बुला लिया। बाद में पुलिस व पीएसी ने प्रदर्शनकारियों को थाने से खदेड़ दिया। प्रदर्शन की सूचना पर सीओ सहसवान मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाकर मामला शांत कराया। पुलिस ने दो आरोपियों का शांतिभंग में चालान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...