कौशाम्बी, अगस्त 18 -- मंझनपुर, संवाददाता। विवाहिता को खुदकुशी करने के लिए विवश करने के आरोपी ने सोमवार सुबह पुलिस की कार्रवाई के खौफ से जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। गंभीर हालत में उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। इसके बाद पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच तेज कर दी है। मामले में फिलहाल किसी तरह का कोई मुकदमा नहीं पंजीकृत किया गया है। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र की एक विवाहिता ने रविवार की सुबह जहर खाकर जान दे दी थी। दोपहर बाद उसके पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 15 साल पहले बेटी की शादी हुई थी। पिछले कुछ दिनों से पड़ोसी शारीरिक संबंध बनाने के लिए बेटी को परेशान कर रहा था। इसी से तंग आकर उसने खुदकुशी की है। तहरीर मिलने पर पुलिस ने आरोपी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। जेल जाने के डर से आरोपी ने सोमवार की सुबह जहर निगल लिया। गंभीर...