रामगढ़, फरवरी 27 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। सोसोकला सरस्वती पूजा के अवसर पर विसर्जन जुलूस पर विशेष समुदाय के पथराव की घटना हुई थी। दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर सांसद मनीष जायसवाल ने लोकसभा में मामला उठाया। साथ ही पीड़ित परिवार से सोसोकला में जाकर मुलाकात किया। इस दौरान सभी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जिला प्रशासन को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया था। इसे लेकर भाजपा रामगढ़ जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता और जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने झंडा चौक में संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान कहा कि 27 फरवरी से हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के नेतृत्व में गोला डाक बंगला परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का शुभारंभ होगा। मौके पर मुख्य रुप से भाजपा रामगढ़ जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल और जिला मंत्री अनमोल सिंह मुख्य रूप से उपस्...