आगरा, सितम्बर 19 -- अधिवक्ता एवं उसके परिवार पर हुए पुलिसिया उत्पीड़न के विरोध में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। जुलूस निकालकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। दीवानी के गेट नंबर दो पर धरना दिया। वकीलों की मांग है कि थानाध्यक्ष समेत दोषी पुलिसकर्मियों को 24 घंटे में निलंबित किया जाए। शनिवार को अधिवक्ता एमजी रोड पर पैदल मार्च निकालेंगे। दीवानी में शुक्रवार को अधिवक्ता कुलदीप राजपूत और उसके परिवार के साथ थाना डौकी पुलिस द्वारा की गई अभद्रता के विरोध में अधिवक्ताओं ने आक्रोश जताया। अधिवक्ताओं ने एकत्र होकर नारेबाजी कर धरना-प्रदर्शन किया। उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना संघर्ष समिति के सचिव मुकेश शर्मा ने बताया कि जब तक थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उधर, वाराणसी एवं मिर्जापुर में हुए पुल...