बेगुसराय, अगस्त 10 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। बदमाशों ने क्राइम करने का नया तरीका ढूंढकर जिले की पुलिस को चुनौती दी है। ताजा मामला लोहियानगर थाना क्षेत्र के आरओबी के समीप का है जहां रक्षाबंधन के दिन शनिवार को बदमाशों ने राजद नेता समेत पांच बाइक सवारों से नकदी समेत सोने की चेन आदि की लूटपाट की। लोहियानगर थाना के बाघा निवासी राजद महानगर के जिलाध्यक्ष शिवजी महतो ने इस बारे में थाने में शिकायत की है। राजद नेता ने बताया कि जाम के कारण आरओबी के समीप बाइक से आगे बढ़ने का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान आधा दर्जन की संख्या में बदमश जिनकी उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष की होगी, उनके समीप आए। उनके गले में सोने की चेन देखकर कहा कि आपलोग शरीफ आदमी हैं। चेन झमटमारी की घटना तेज हो गयी है। उधर जाम है। आपकी सुरक्षा के लिए आप अपनी सोने की चेन दीजिए। हम सुरक्षित रख ...