लखनऊ, मई 5 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री और लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कानून-व्यवस्था को और अधिक बेहतर किया जाए। पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक चुस्त करें। महिला अपराध के संबंध में और अधिक प्रभारी कार्रवाई की जाए। पंजीकृत अभियोग की नियमित समीक्षा की जाए। प्रभारी मंत्री सोमवार को योजना भवन में पुलिस अधिकारियों के साथ जिले की कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अपराध के मामले में शत प्रतिशत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। दोषियों के विरुद्ध प्रभारी कार्रवाई की जाए, जिससे पीड़ितों को तुरंत न्याय मिले। उन्होंने कहा कि सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रह...