नैनीताल, अप्रैल 23 -- नैनीताल, संवाददाता। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित अपराध समीक्षा गोष्ठी के दौरान अपराध नियंत्रण, गुमशुदा नाबालिगों की बरामदगी और पर्यटन सीजन में यातायात व्यवस्था सुधारने समेत कई अहम निर्देश जारी किए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि पुलिसिंग में सुधार लाएं, कोताही पर सख्त कार्रवाई होगी। गोष्ठी की शुरुआत अधिकारियों और कर्मचारियों के सम्मेलन से हुई। इसमें एसएसपी ने पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके समाधान के लिए निर्देशित किया। एसएसपी ने गुमशुदा नाबालिग बच्चों की बरामदगी के प्रयासों को गंभीरता से लेने को कहा। प्रत्येक थाने से वांछित अपराधियों की सूची तैयार कर त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया। लंबित वारंट और गैर-जमानती वारंट की तामील में लापरवाही न बर...