मधुबनी, जून 30 -- जयनगर। नवपदस्थापित डीएसपी राघव दयाल ने योगदान के उपरांत देवधा थाना पहुंच कर थाना का औचक निरीक्षण किया। इससे बाद वे जयनगर थाना भी पहुंचकर थानाध्यक्ष अमित कुमार समेत अन्य अधिकारियों से केस व क्षेत्र की जानकारी लिये। देवधा थानाध्यक्ष के कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। तथा विधिव्यवस्था और कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। बैठक की और सिरिस्ता , स्टेशन डायरी, और विभागीय कागजातों की जांच कर लंबित कांडों की समीक्षा कर कई दिशा निर्देश दिये। विधि व्यवस्था, अपराधियों की धर पकड़, फरार वारंटियों की गिरफ्तारी, बॉर्डर क्षेत्र होने की वजह से आवगमन करने वाले लोगों व असमाजिक और अवांछित लोगों पर पैनी नजर रखने , शराब, नशीला पदार्थ वस्तुओं , जाली नोट के कारोबार शराब कारोबारीयों की की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिये। उन्होंने अ...