अमरोहा, दिसम्बर 3 -- पुलिसिंग को और अधिक मजबूत व आधुनिक बनाने के लिए एसपी अमित कुमार आनंद ने मंगलवार की देर शाम बृजघाट चौकी के नए कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। एसपी ने कहा कि ब्रजघाट क्षेत्र धार्मिक व पर्यटन दृष्टि से महत्वपूर्ण है। जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं यात्री आते हैं। ऐसी स्थिति में क्षेत्र में त्वरित पुलिस उपलब्धता, सुरक्षा प्रबंधन एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु यह नई चौकी अत्यंत आवश्यक थी। कहा कि जीर्णोद्धार की गई नवनिर्मित चौकी से क्षेत्र में गश्त, निगरानी और आपातकालीन सेवाओं में और अधिक तेजी आएगी। सीओ अजंलि कटारिया ने कहा कि ब्रजघाट चौकी क्षेत्र में सुरक्षा का नया आयाम स्थापित करेगी। अपराध नियंत्रण, यातायात व्यवस्था और आम जनता की समस्याओं के निस्तारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...