मेरठ, जून 14 -- फोटो ------- मेरठ। कार्यालय संवाददाता यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के महत्वपूर्ण चरण का कल से शुभारंभ होगा। यहां पुलिस लाइन को 1044 रिक्रूट्स आवंटित किए गए हैं जो एक माह जेटीसी (ज्वाइनिंग ट्रेनिंग सेंटर) में रहकर पुलिसिंग की बारीकियां सीखेंगे। एक माह का समय पूर्ण होने के बाद ही इन्हें आरटीसी (रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर) के लिए भेजा जाएगा। जेटीसी के तहत 1044 रिक्रूट्स पुलिसिंग का बुनियादी अनुशासन के साथ ही अपनी यूनिफार्म और रैंक से जुड़ी जानकारी प्राप्त करेंगे। यहां अफसरों के सामने पेश होने का तौर तरीका, वर्दी से उनकी पहचान करना और अपने से ऊपर के सभी अफसरों के रैंक को समझना सिखाया जाएगा। अनुशासन इसका महत्वपूर्ण भाग रहेगा। एक माह चलने वाली इस ट्रेनिंग में गृह जनपद के रिक्रूट्स शामिल होंगे। एक माह पूरा होने के बाद यानि 16 जुलाई से ...