ग्वालियर, अक्टूबर 6 -- मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने पुलिसकर्मियों द्वारा सोशल मीडिया के बहुत ज्यादा उपयोग पर चिंता जताई है। कोर्ट ने कहा कि कानून-व्यवस्था की ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों में सोशल मीडिया का 'नशा' व्याप्त है। अदालत ने इस पर रोक लगाने के लिए कुछ सुझाव भी दिए हैं। कोर्ट एक पुलिस अधिकारी के मामले की सुनवाई कर रही थी बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने पुलिस अधिकारियों में सोशल मीडियी की बढ़ती लत पर निगरानी रखने को कहा है। कोर्ट ने कहा कि सुरक्षा प्राप्त लोगों के आवासों, न्यायालयों या यहां तक कि कानून-व्यवस्था की ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों में सोशल मीडिया का 'नशा' व्याप्त है। जस्टिस आनंद पाठक और जस्टिस पुष्पेंद्र यादव की खंडपीठ एक पुलिस अधिकारी के मामले की सुनवाई कर रही थी, जो सुरक्षा ड्यूटी के दौरान शराब ...