प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 20 -- एडीजी प्रयागराज डॉ. संजीव गुप्ता के निर्देश पर पुलिस लाइन प्रतापगढ़ स्थित सई कॉम्प्लेक्स परिसर में 19 एवं 20 सितम्बर को दो दिवसीय साइबर प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें जोनल साइबर कमांडो उत्तम सिंह ने प्रतिभागियों को साइबर अपराध, साइबर सुरक्षा व साइबर जागरूकता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण में जनपदीय साइबर नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी, साइबर सेल में नियुक्त समस्त अधिकारी, कर्मचारी, जनपदीय साइबर थाना के अधिकारी, कर्मचारी तथा थानों में स्थापित साइबर हेल्प डेस्क/साइबर सेल के अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...