संवाददाता, अगस्त 9 -- यूपी के पीलीभीत के गजरौला क्षेत्र के बिठौरा कला में गुरुवार रात ग्रामीणों ने एक मंदबुद्धि युवक को चोर समझकर खंभे से बांधकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने करीब डेढ़ घंटे तक मंदबुद्धि को यातनाएं दीं। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंच पुलिस ने मंदबुद्धि युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। युवक की पिटाई की जानकारी गजरौला थाने के एसओ ने अफसरों को नहीं दी। पिटाई की वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। एसपी ने लापरवाह एसओ को तत्काल निलंबित कर दिया। इधर, 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। थाना गजरौला क्षेत्र के बिठौरा कला में गुरुवार रात दो बजे ग्रामीणों ने एक मंदबुद्धि युवक को चोर समझकर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने युवक को खंभे से बांधकर डंडों से पिटाई कर दी। युवक बुरी तरह घायल हो गया। वह ग्रामीणों से गुहार लगाता रहा। ...