एक संवाददाता, मई 12 -- बिहार में पुलिसवालों पर शराब तस्करों का कहर टूटा है। शराब तस्करों ने पत्थर, दबिया और लाठी-डंडे से पुलिसवालों को खूब पीटा। हालत यह हो गई कि पुलिस को शराब तस्करों से जान बचाकर भागना पड़ा है। घटना पूर्णिया जिले की है। यहां छापेमारी करने पहुंची भवानीपुर पुलिस पर रविवार की दोपहर शराब कारोबारियों ने जमकर पथराव किया। पुलिस टीम पर दबिया, लाठी-डंडे से हमला भी किया। पथराव से पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हमले में अवर निरीक्षक इकबाल खान व वाहन चालक अशोक कुमार घायल हो गए। अवर निरीक्षक इकबाल खान ने बताया कि दोपहर में वे सअनि विनोद कुमार और पुलिस बल के साथ सुपौली पंचायत के पारसमणि संथाली टोला में शराब के धंधेबाजों के घर छापेमारी करने पहुंचे थे। इस दौरान एक शराब तस्कर के घर से बड़ी मात्रा में शराब मिली। शराब जब्ती के दौरान शराब...