वरिष्ठ संवाददाता, मई 31 -- अनुपस्थित रहने व कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने पर अलीगढ़ के एसएसपी संजीव सुमन ने दो मुख्य आरक्षियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया। एक ने झूठ बोलकर व तथ्यों को छिपाकर प्रमोशन पा लिया तो दूसरा बिना बताए लंबे समय तक गैरहाजिर रहा। जांच में दोषी पाए जाने के बाद दोनों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। एटा के थाना मारहरा क्षेत्र के गांव भुरगवां के रहने वाले मुख्य आरक्षी राजवीर सिंह वर्ष 2022 में अभियोजन कार्यालय में आरक्षी के पद पर नियुक्त थे। प्रमोशन पाने के दौरान 15 दिसंबर 2022 को स्वघोषणा पत्र भरने के दौरान उन्होंने विभागीय कार्रवाई या अन्य मामले लंबित होने की श्रेणी के कॉलम में निल अंकित किया था। इस पर पदोन्नति मिल गई। जबकि राजवीर के खिलाफ थाना कोतवाली, एटा में 2008 में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है, जो न्यायालय में विचा...