मधुबनी, जनवरी 6 -- बिहार पुलिस का एख ऐसा क्रूर चेहरा सामने आया है जिसे देखकर आप यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि यह पुलिसवाले हैं या फिर हैवान? दरअसल मधुबनी जिले में बाइक से जा रहे पूर्व पार्षद को पुलिसवालों ने ना सिर्फ धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया बल्कि बूट से भी उनको रौंदा। पूर्व वार्ड पार्षद पर घूंसे भी बरसाए गए हैं। पुलिस की हैवानियत का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद अब जिले के पुलिस कप्तान ने इसपर ऐक्शन भी लिया है। शराब के नशे में गिरफ्तार पूर्व वार्ड पार्षद को लात घूंसे से बेरहमी से मारपीट करने के मामले में पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने सख्त कार्रवाई की है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने सोमवार को दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। मामले में नगर थानाध्यक्ष से शोकॉज किया गया है, जबकि मार...