हल्द्वानी, दिसम्बर 15 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी में एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें एक दरोगा चाय के खोखे वाले का कॉलर पकड़कर घसीटता और अपशब्द कहता दिख रहा है। पूरा विवाद चाय के खोखे के सामने दरोगा की खड़ी कार को लेकर बताया जा रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि दरोगा और दो सिपाही खोखे वाले को चौकी ले गए, जहां उससे माफीनामा लिखवाया। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि खोखे वाले ने दरोगा को अपशब्द कहे थे। घटना हल्द्वानी के हीरानगर चौकी क्षेत्र में शनिवार की बताई जा रही है। यहां पर एक व्यक्ति चाय का खोखा चलाता है। बताया जा रहा है कि एक दरोगा ने उसके खोखे के सामने अपनी काले रंग की कार लगा दी। खोखे वाले ने जब दरोगा से कार किनारे लगाने को कहा तो वह बिफर गया। दरोगा पर उसे गालियां देने का आरोप है। बताया जा रहा है कि इसके बाद दरोगा ने ...