भावनगर, जुलाई 19 -- गुजरात के भावनगर के कालियाबीड इलाके में हाल ही में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें एक पुलिसकर्मी के बेटे ने अपनी तेज रफ्तार कार से दो लोगों को कुचल दिया और दो अन्य को घायल कर दिया। यह हादसा कथित तौर पर तब हुआ, जब युवक अपने दोस्त के साथ सड़क पर रेसिंग कर रहा था।पुलिसकर्मी का बेटा निकला आरोपी 20 साल का हर्षराज सिंह गोहिल, जो स्थानीय क्राइम ब्रांच में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह वजुभा गोहिल का बेटा है, इस हादसे का मुख्य आरोपी है। अधिकारियों के अनुसार, हर्षराज उस समय 120 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहा था। यह घटना कालियाबीड की भीड़भाड़ वाली सड़क पर दोपहर करीब 4 बजे हुई। Police Officer's Son Involved in Fatal Bhavnagar Street RaceA tragic accident unfolded in Bhavnagar's Kaliyabid area whe...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.