बरेली, दिसम्बर 10 -- फरीदपुर/फतेहगंज पूर्वी। खुद को 112 पीआवी का पुलिसकर्मी बताकर बदमाश ने ठेकेदार से लिफ्ट ली, फिर रास्ते में उसकी जेब काटकर 1.07 लाख रुपये निकालकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर सीओ फरीदपुर मौके पर पहुंचे और छानबीन की। सीओ के नेतृत्व में फरीदपुर और फतेहगंज पूर्वी थाने की संयुक्त टीम ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। बरेली के गंगानगर निवासी ठेकेदार सत्यप्रकाश ने बताया कि वह दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री में ठेकेदारी करते हैं। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे वह टिसुआ प्लाईवुड फैक्ट्री में मजदूरों का भुगतान करने के लिए 1.07 लाख रुपये लेकर फरीदपुर से टिसुआ जा रहे थे। लखनऊ हाईवे पर मरम्मत कार्य के चलते ट्रैफिक वनवे होने से जाम लगा हुआ था। जब...