उज्जैन, सितम्बर 3 -- मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में मृतक रिटार्यड जवान की पत्नी को 40 घंटे क्राइम ब्रांच पुलिस इंस्पेक्टर बनकर डिजिटल अरेस्ट रखने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने महिला को घर में कछुए और मछली पालने को लेकर एफआईआर दर्ज करने की बात कही ओर महिला को कहीं भी कॉल करने से मना कर दिया। इस दौरान महिला 12 से 14 अगस्त तक डिजिटल अरेस्ट रही। डिजिटल अरेस्ट हुई महिला ने घबराकर अपने गहने 5 लाख रुपये में गिरवी रख कर आरोपियों को घर बुलाकर रुपये तक दे दिए। बदमाशों ने रुपये लेने में यहीं मिस्टेक कर दी और सीसीटीवी में कैद हो गए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने तकनीकी सहायता के साथ साइबर पुलिस और मोबाइल कॉल डिटेल से लोकेशन ट्रेस कर महिला सहित 2 पुरुष को गिरिफ्तार कर लिया और उनसे 3 मोबाइल के साथ 2 लाख 89 हजार जब्त किये।क्या है पूरा मामला? उज्जैन क...