संभल, जून 18 -- यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 के अंतर्गत चयनित महिला कांस्टेबलों का प्रशिक्षण मंगलवार से पुलिसलाइन बहजोई में शुरू हो गया। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं मजबूत हैं। हॉस्टल, मेस, परेड ग्राउंड, कक्षाएं और स्वास्थ्य सुविधाओं का सभी को लाभ मिलेगा। प्रशिक्षण में भाग लेने वाली महिला आरक्षियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, भोजन और शारीरिक प्रशिक्षण के उच्च मानकों को सुनिश्चित किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान महिला आरक्षियों को कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, आत्मरक्षा, शारीरिक दक्षता, मानवाधिकार, साइबर क्राइम सहित पुलिसिंग से जुड़ी तमाम अहम जानकारियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...