हाथरस, जुलाई 3 -- एडीएम के नेतृत्व में एफडीए टीम ने सासनी क्षेत्र की डेयरी पर पुलिस के साथ की कार्रवाई। हाथरस। जिलाधिकारी के निर्देशन में बुधवार को एडीएम जे के नेतृत्व में बुधवार को खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम द्वारा पुलिसबल के साथ जिले में छापामार कार्रवाई करते हुए खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। सासनी क्षेत्र के अंतर्गत पनीर निर्माणशालाओं पर छापामार कार्रवाई की। विजयगढ़ रोड स्थित विष्णु डेरी पर छापा मार कार्रवाई करते हुए डेयरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कोई आपत्तिजनक पदार्थ नहीं पाया गया। बिक्री हेतु तैयार रखे 3 क्विटंल पनीर में से पनीर का नमूना संदेह के आधार पर जांच हेतु लिया। सलीम डेरी का भी निरीक्षण किया गया मौके पर बिक्री हेतु तैयार रखें ढाई क्विंटल पनीर में से पनीर और 50 किलो क्रीम से क्रीम का नमूना जांच हेतु लिया। जलेसर ...