गाज़ियाबाद, जुलाई 15 -- मुरादनगर। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर पलवल चढ़ाव के पास सोमवार शाम को ट्रक रोकना यातायात पुलिसकर्मी को महंगा पड़ गया। गुस्साए चालक ने सिपाही मारपीट के बार ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कांवड़ यात्रा के चलते सोमवार को दिल्ली-मेरठ मार्ग को वन-वे कर दिया गया। इसके तहत सोमवार को सिपाही प्रमोद कुमार की ड्यूटी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर पलवल चढ़ाव के पास थी। उनके साथ टीआई विनोद पुंडीर और सिपाही विशाल भी थे। शाम को एक ट्रक गाजियाबाद की ओर से मुरादनगर जाने लगा। जब प्रमोद कुमार ने ट्रक चालक को रोककर डायवर्जन की बात बताई। आरोप है कि इससे गुस्साए चालक और उसके साथी ने प्रमोद कुमार के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, ट्रक चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास भी किया। हालांकि, सिपाही मौके ...