नोएडा, अगस्त 8 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। परी चौक पर ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर और कुछ युवकों के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ने बहस करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सेक्टर बीटा दो कोतवाली पुलिस के मुताबिक ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह की शिकायत पर चंद्रहास भाटी, राजेश पंडित और सात अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर के मुताबिक उन्होंने परी चौक के पास बुधवार को बिना नंबर प्लेट लगी बाइक को जब्त किया था। इसी बात को लेकर कुछ युवक उनके पास पहुंचे और अभद्र व्यवहार किया। ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ने इन लोगों पर ड्यूटी के दौरान सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि...