लखनऊ, नवम्बर 30 -- लखनऊ, संवाददाता। खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए जेल भेजने की धमकी देकर जालसाज ने नाबालिग छात्रा से 80 हजार रुपये ऐंठ लिए। पीड़िता की मां ने सोमवार को ठाकुरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। ठाकुरगंज इलाके में हरदोई रोड सरफराजगंज निवासी शाजिया ने बताया कि 13 नवंबर को एक अनजान व्यक्ति ने उनकी बेटी के मोबाइल पर फोन किया। कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस वाला बता कर बेटी से गाली-गलौच की और जेल भेजने की धमकी दी। बाद में व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर रंगदारी मांगी। आरोप है कि व्हाट्सएप पर आरोपी की प्रोफाइल फोटो की जगह पुलिस का लोगो देखकर छात्रा डर गई। उसने आरोपी के खाते में तीन बार में 80 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह के मुताबिक तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। -------- रिश्तेदार बताकर ...