कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर, संवाददाता। कर्नलगंज में पुलिसकर्मी बनकर आरोपित ने व्यापारी की स्कूटी रुकवाकर लिफ्ट मांगी। इस बीच आरोपित ने व्यापारी की जेब से 40 हजार रुपये पार कर दिए। पीड़ित की शिकायत पर कर्नलगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। आर्यनगर निवासी सुनील गुप्ता ने बताया कि 24 नवंबर को वह स्कूटी से अपनी दुकान जा रहे थे। इस दौरान चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन के पास बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें रोका। आरोपितों ने खुद को पुलिसकर्मी बनाकर उनसे लिफ्ट मांगी। एक आरोपित को उन्होंने स्कूटी में बैठा लिया। उन्होंने आरोपित को परेड स्थित सद्भावना चौकी के पास उतार दिया। आरोप है कि जब वह दुकान पहुंचे तो उनके जेब में रखे 40 हजार रुपये गायब थे। कर्नलगंज थाना प्रभारी विनीत त्यागी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्जकर आरोपित की तलाश की जा रही है।

हिंद...