फिरोजाबाद, जनवरी 21 -- जसराना में मोपेड पर अपने साथी के साथ शिकोहाबाद चौखट लेने जा रहे एक ग्रामीण से बाइक सवार दो युवकों ने पंद्रह हजार रुपए लूट लिए। रुपए लूटने के बाद युवक शिकोहाबाद की तरफ भाग गए। पीड़ितों ने आरोपी खुद को पुलिसकर्मी बता रहे थे। जानकारी मिलने पर पुलिस ने पीडित से पूछताछ करने के साथ ही आरोपियों को पकडने के लिए एटा शिकोहाबाद मार्ग के सहारे लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने का कार्य शुरू कर दिया। थाना जसराना के गांव नगला शादी राजपाल सिंह पुत्र मान सिंह अपनी टीवीएस मोपेड पर सवार होकर शिकोहाबाद चौखट लेने जा रहे थे। उनके पास पंद्रह हजार रुपए थे। उनके साथ गांव के ही छोटेलाल पुत्र रमेश चंद्र थे। अभी वह एटा शिकोहाबाद मार्ग के बनबारा एवं अतुर्रा के बीच पहुंचे थे। तभी बाइक सवार दो युवक पहुंचे और उनको धमकाते हुए बाइक को रुकवा लिया। खुद ...