धनबाद, जनवरी 24 -- धनबाद, वरीय संवाददाता जीटी रोड गोविंदपुर की रहने वाली 76 वर्षीय आशा चौधरी से बदमाशों ने गहनों की ठगी कर ली। बदमाश पुलिसकर्मी बनकर उनके पास आए थे। घटना शुक्रवार को दिन के 11.50 बजे की है। पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि वह अपने पति विष्णु चौधरी के साथ कार से धनबाद गई थी। वापस लौटने के दौरान जिला परिषद के सामने गाड़ी लगाकर फल खरीदने लगे। इसी दौरान बाइक से दो युवक आए और खुद को पुलिसकर्मी बताकर उनसे बातचीत करने लगे। पति को कुछ दूर ले जाकर उनका आधार कार्ड मांगा। युवकों ने बताया कि वे लोग पुलिसकर्मी हैं। आजकल बदमाश शहर में चेन छिनतई कर रहे हैं, आभूषण लूट रहे हैं। असली पहनकर मत निकला कीजिए। इसी बीच एक और युवक वहां पहुंच गया दोनों ने चेन उतरवा कर उन्हें हिदायत देकर लौटा दिया। इसके बाद युवकों ने उनसे शॉल में सभी गहने उतार कर रख...