पौड़ी, सितम्बर 17 -- एनएसयूआई ने शहर में एक पुलिस कर्मी पर एक युवक से मारपीट का आरोप लगाया गया है। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने पुलिस जवान के खिलाफ जांच किए जाने और निलंबित किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी द्वारा की गई अभद्रता किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है। चेतावनी दी कि कार्रवाई नहीं किए जाने पर युवा उग्र आंदोलन करेंगे। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष राजेश भंडारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने सीओ सदर त्रिवेंद्र सिंह राणा से मुलाकात की। इस मौके पर भंडारी ने बताया कि बीते 15 सितंबर को एक छात्र अपनी स्कूटी पर सड़क किनारे बैठा था। इस दौरान एक वाहन वहां से गुजर रहा था। पुलिस के वाहन से एक पुलिस कर्मी उतरा और स्कूटी पर बैठे छात्र के साथ अभद्रता करने लगा। इस दौरान पुलिस कर्मी ने छात्र पर थप्पड़ जड़ दिया। आरोप ल...