सहारनपुर, सितम्बर 22 -- कोतवाली नकुड़ क्षेत्र निवासी महिला ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर एक पुलिसकर्मी पर धर्म छिपाकर शादी करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी पुलिसकर्मी ने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप भी किया। इस मामले में थाना सरसावा में तहरीर दी गई है। मामले की जांच सीओ को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच शुरू कर दी गई है। वंदे मातरम चिंगारी एक ट्रस्ट के संस्थापक विजयकांत चौहान के साथ पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपा। बताया कि सरसावा थाने में तैनात सिपाही नाम बदलकर पीड़िता से संबंध बनाए और फिर शादी कर ली। बाद में पता चला कि सिपाही दूसरे वर्ग से है और पहले से शादीशुदा है। आरोप लगाया कि उसके साथ कई बार दुष्कर्म भी किया गया। पीड़िता का आरोप है कि नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया, इसमें आ...