शामली, दिसम्बर 4 -- क्षेत्र के गांव भैंसवाल निवासी राहुल पुत्र नरेंद्र ने एक पुलिसकर्मी पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री के नाम एक शिकायती पत्र डीएम कार्यालय में सौंपा है। पीड़ित का आरोप है कि 13 नवंबर 2025 को उक्त पुलिसकर्मी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसका बड़ौत से अपहरण किया, जबरन गाड़ी में बैठाकर रातभर बंधक बनाए रखा और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। गुरूवार को दिए शिकायती पत्र में राहुल ने बताया कि गत 14 नवंबर को उसे धमकियों के बीच शामली तहसील ले जाकर उसकी पुश्तैनी जमीन का जबरन बैनामा उक्त पुलिसकर्मी की पत्नी के नाम करा दिया गया। इस संबंध में 15 नवंबर को थाना बड़ौत, जिला बागपत में मुकदमा अपराध संख्या 739 दर्ज कराया गया था। राहुल का आरोप है कि उसने तहसील दिवस व डीएम से भी शिकायत की, साथ ही 21 नवंबर को एसपी बागपत को भी प्रार्थना-पत्र दिय...