प्रयागराज, मई 10 -- प्रयागराज, संवाददाता। फाफामऊ में एक पान की दुकान पर खड़े युवक पर बोलेरो से आए पुलिसकर्मी ने फायर झोंक दिया। शनिवार शाम आठ बजे हुई घटना में युवक बाल-बाल बच गया। आरोपी सिपाही डायल 112 में तैनात है। पुराना फाफामऊ निवासी पप्पू पासी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार रात आठ बजे लक्ष्मी स्वीट हाउस के सामने प्रतापगढ़ रोड स्थित पान की दुकान पर एक परिचित का इंतजार कर रहा था। आरोप है कि तभी अचानक सफेद रंग की बोलेरो से रमेश कुमार सिंह अपने चार साथियों के साथ पहुंचे और पीड़ित से गाली गलौज करते हुए राइफल से फायरिंग कर दी। फायरिंग में पीड़ित की जान बाल-बाल बची। गोली की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी धमकी देकर मौके से भाग निकले। फाफामऊ थाना प्रभारी अश्वनी सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई...