हाथरस, सितम्बर 11 -- हाथरस, संवाददाता। पुलिसकर्मी ने पहले मंदिर में युवती से विवाह किया और फिर कोर्ट मैरिज की। अब पुलिसकर्मी विवाहिता से दहेज में 25 लाख रुपए मांग रहा है। विवाहिता ने देवर पर अश्लील हरकत करने का भी आरोप लगाया है। एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर हसायन थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। सिकंदराराऊ के एक मोहल्ला निवासी युवती ने हसायन क्षेत्र के एक गांव निवासी पुलिसकर्मी से पुलिस के सहयोग से जनवरी 2025 में मंदिर में शादी की। शादी के एक माह बाद ही दोनों ने फर्रुखाबाद की कोर्ट में कोर्ट मैरिज कर ली। शादी के बाद पुलिसकर्मी एक किराये के मकान में रहने लगा। विवाहिता का आरोप है कि पुलिसकर्मी पति शादी के कुछ समय बाद से ही उसके साथ मारपीट करने लगा। पति कहता है कि उसने 25 लाख रुपये का नुकसान करा दिया। पुलिस वाला हूं, शादी में 25 लाख...