मुरादाबाद, फरवरी 23 -- यूपी पुलिस में आरक्षी चालक के पद पर तैनात नितेश गंगवार पर मुरादाबाद निवासी महिला ने तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने और रंगदारी वसूलने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने और परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर शोषण किया। कुल 2.20 लाख रुपये वसूल लिए। तीन साल तक शोषण करने के बाद भी पीछा नहीं छोड़ रहा। पीड़िता की शिकायत पर डीआईजी के आदेश से मझोला पुलिस ने केस दर्ज किया है। नगर के कांठ रोड के एक मोहल्ला निवासी महिला ने बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के आजादनगर लोधीपुर निवासी आरक्षी चालक नितेश गंगवार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पीड़िता के अनुसार उसका पति मजदूरी करने के साथ ही चालक है। पीड़िता ने बताया कि साल 2022 में एक दिन उसका पति गाड़ी चलाने बाहर गया था। बच्चे स्कूल गए हुए थ...