हाथरस, नवम्बर 20 -- हाथरस, संवाददाता। एक महिला ने पुलिसकर्मी को शादी करने का झांसा देकर चार लाख रुपये ऐंठ लिए। फेसबुक पर दोस्त बनी महिला ने पुलिसकर्मी को बातों में फंसा कर अश्लील वीडियो व फोटो बना लिए। इसके बाद ब्लैकमेल कर पुलिस कर्मी से दो लाख रुपये नगद ले लिए और दो लाख रुपये का सामान खरीदवा लिया। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कोतवाली सदर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पलवल क्षेत्र के रहने वाला एक व्यक्ति हाथरस के पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। उनकी कोर्ट की सुरक्षा में ड्यूटी लगी है। कांस्टेबल ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि उन पर दो फरवरी 2025 को फेसबुक आईडी पर एक आरोही सिंह के नाम से डायरेक्टर मैसेंजर पर ऑडियो कॉल आई। सिपाही ने कॉल उठाई तो दूसरी ओर से लड़की की आवाज आई और बोली की आप बहुत पसंद हो, मैं आपसे दोस्त...