नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। भलस्वा लैंडफिल के पास जांच के लिए रोके जाने पर पीसीआर कर्मी को करीब सात किलोमीटर तक कार के बोनट पर घसीटने वाले आरोपी को पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान करमवीर के रूप में हुई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दिल्ली से कोलकाता भाग गया था। यह घटना 22 अप्रैल को सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई थी। पीसीआर आउटर नॉर्थ जोन के हेड कांस्टेबल प्रवीण और एएसआई नवीन ने भलस्वा लैंडफिल के पास जीटीके बाईपास के पास शक के आधार पर एक कार को रोका था। पुलिस अधिकारी ने चालक को कार से बाहर निकलने के लिए कहा गया तो उसने भागने की कोशिश की। हेड कांस्टेबल प्रवीण गाड़ी के सामने आया तो चालक ने कार की गति बढ़ा दी। खुद का बचाव करने के लिए कांस्टेबल बोनट की तरफ उछला तो चालक उसे बोनट पर लिए हुए आजादप...