नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। जांच से बचने के लिए पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर भागे कैब चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मेवात निवासी 51 वर्षीय लियाकत अली के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि पीड़ित 51 वर्षीय पंडित अरविंद कुमार दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक यूनिट में एएसआई हैं। 29 मार्च को वह वसंत विहार सर्किल में रंगपुरी राउंड अबाउट महिपालपुर में वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कैब चालक को रुकने का इशारा किया, तो वह एएसआई को टक्कर मारते हुए भाग निकला। इस मामले में वसंतकुंज साउथ थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर अरविंद प्रताप सिंह ने जांच शुरू की तो कैब नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान हो गई। इस पर पुलिस ने 20 अप्रैल को आरोपी कैब चालक को मेवात स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर ल...