नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- नई दिल्ली, का. सं.। द्वारका जिला अदालत ने खुले में शराब पीते हुए पकड़े जाने पर पुलिसकर्मी से मारपीट के आरोपी आशीष जोशी को बरी कर दिया है। सीनियर सिविल न्यायाधीश प्रगति की अदालत ने कहा कि अभियोजन की कहानी काफी हद तक अविश्वसनीय है। मामला वर्ष 2016 का है। आनंद विहार थाना पुलिस ने जोशी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, पुलिसकर्मी पर हमला करने का केस दर्ज किया था। अभियोजन के अनुसार, बीट कांस्टेबल प्रवीण कुमार ने जोशी को क्रॉस रिवर मॉल के पास झाड़ियों में गिलास में शराब पीते पकड़ा था। पकड़े जाने पर आरोपी ने कांस्टेबल को कोहनी मारी और वर्दी फाड़ दी। बचाव पक्ष के वकील मनीष भदौरिया ने कोर्ट को बताया कि जोशी बीयर पीकर दूसरी बोतल लेने जा रहा था। तभी दो पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया, मारपीट की और 500 रुपये की मांग की। मारपीट...