गुड़गांव, अगस्त 29 -- गुरुग्राम। ईआरवी नंबर 235 पर कार्यरत पुलिसकर्मी (एसपीओ) के सिर पर हथौड़ा मारकर लहूलुहान करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस व्यक्ति ने सिपाही की टांग पर भी हथौड़े से वार किया था। 24 अगस्त की रात को थाना भोंडसी पुलिस में शिकायत मिली थी कि स्नेह विहार कॉलोनी में दो भाईयों के बीच झगड़ा हो रहा है। सूचना मिलने पर ईआरवी मौके पर पहुंच गई थी। शिकायतकर्ता आकाश मिश्रा से अभी ईआरवी पर तैनात एसपीओ मोबाइल बात कर रहा था कि आनंद मिश्रा नामक युवक आया। इसने एसपीओ सुंदर लाल के सिर पर हथौड़ा मार दिया। चाकू से भी हमला किया। एसपीओ के बचाव में सिपाही रमन आया तो उसकी टांग में भी हथौड़ा मार दिया। इसके बाद यह कहकर भाग गया कि वह आजमगढ़ का रहने वाला है। जान से मार देगा। एसपीओ और सिपाही को स्थानीय अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जह...