मुजफ्फर नगर, मई 3 -- कासमपुर खोला- बेहड़ा सादात मार्ग पर काफी समय से सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। शुक्रवार की शाम चौड़ीकरण के कार्य में लगे मजदूर वहाँ काम कर रहे थे। इसी गांव कासमपुर खोला निवासी युवक सीआरपीएफ के जवान अरविंद पुत्र संतराम नशे की हालत में वहाँ पहुंचा और मजदूरों के साथ गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। सूचना पर पीआरवी 112 तथा बीआईटी पुलिस चौकी की चीता मोबाइल पर तैनात सिपाही अमित व सुनील भी मौके पर पहुँच गए। अरविन्द ने सिपाही अमित के साथ गाली गलौज कर वर्दी फाड़ दी। जिसके बाद पुलिस उसे थाने ले आयी और सिपाही अमित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सीआरपीएफ जवान अरविंद के विरुद्ध मारपीट करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर लिया। शनिवार को पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...