गुड़गांव, जुलाई 31 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की पंचकूला टीम ने गुरुग्राम में साइबर थाने में दर्ज एक मामले में एक लाख रुपये की रिश्वत लेते एक युवक को रंगेहाथों गिरफ्तार किया। आरोपी केस से नाम हटाने के लिए एएसआई के नाम पर रिश्वत ले रहा था। इस मामले में पुलिसकर्मी से भी पूछताछ होगी। एसीबी प्रवक्ता ने बताया कि मामला गुरुग्राम के साइबर अपराध दक्षिण थाने में दर्ज किया गया था। इस मामले में सुमित और मोहित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि साइबर थाना दक्षिण थाने में तैनात जांच अधिकारी एएसआई संदीप के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिकायतकर्ता के अनुसार एएसआई संदीप ने फोन कर उसे बताया कि उसका नाम एक मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी दौरान हिमांशु शर्मा ने शिकायतकर्ता से संपर्...