फिरोजाबाद, नवम्बर 1 -- टूंडला। शनिवार को तहसीलदार के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम ने एटा रोड निवासी एक भाजपा नेता के मकान की सीढ़ी को तोड़ दिया। मामले की शिकायत उनके पड़ोसी दरोगा ने की थी। जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग में तैनात दरोगा धर्मेश रावत ने भाजपा नेता जितेंद्र शर्मा पर मकान की सीढ़ी बढ़ाकर लगाने और अतिक्रमण में आने की शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर तत्कालीन एसडीएम डा. गजेंद्र पाल सिंह ने 16 अक्टूबर 2024 को सीढ़ी तुड़वाने के आदेश जारी किए थे। इस आदेश के खिलाफ भाजपा नेता ने जिला न्यायालय में वाद दायर किया लेकिन न्यायालय ने भाजपा नेता की उपस्थिति न होने का हवाला देते हुए वाद निरस्त कर दिया। भाजपा नेता का कहना है कि उन्होंने उस तारीख पर उपस्थिति दर्ज कराई थी, फिर भी उन्हें अनुपस्थित दर्शा दिया। भाजपा नेता ने इस निर्णय के खिलाफ हाईक...