मुरादाबाद, अप्रैल 25 -- बिलारी। डॉ. देवेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की इरम फातिमा ने भी जिले की शान को और बढ़ाया है। प्रदेश में दसवां स्थान हासिल करने वाली इरम के पिता मो. मारूफ जीआरपी में हैं। चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी इरम का सपना यूपीएससी क्रैक करके आईएएस बनना चाहती हैं। हाईस्कूल में 96.33 फीसदी अंक हासिल करने वाली इरम का भी पसंदीदा विषय गणित है। रेसलर गीता फोगाट को पसंदीदा खिलाड़ी बताने वाली इरम रोजाना तीन से चार घंटे की सेल्फ स्टडी को सफलता की कुंजी मान रही हैं। मां नजमा परवीन घर के संभालने के साथ ही ईरम की पढ़ाई पर खासा ध्यान देती हैं। इरम ने गणित में 100, हिंदी में 97, अंग्रेजी में 98, साइंस में 98, सोशल साइंस में 96 व कला में 89 अंक हासिल किए हैं। प्रदेश की लिस्ट में नाम आने पर मो. मारूफ के घर में खुशी का माहौल है। इ...