मैनपुरी, जुलाई 16 -- पुलिस विभाग में तैनात एक पुलिसकर्मी की 13 वर्षीय पुत्री को अगवा कर लिया गया। पुलिसकर्मी की पुत्री नौ जुलाई को सुबह 11 बजे स्कूल जाने की बात कहकर निकली थी। लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। बाद में जानकारी मिली कि शहर का ही एक युवक अपने दो परिजनों की मदद से उसे अगवा कर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर पुलिसकर्मी पिता ने जानकारी दी कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री नौ जुलाई की सुबह 11 बजे घर से स्कूल जाने की बात कह कर निकली थी। लेकिन वह स्कूल से लौटकर नहीं आई। उसकी हर जगह तलाश की गई। मगर कोई पता नहीं चला। बाद में जानकारी मिली कि गोला बाजार निवासी एक युवक अपने दो परिजनों की मदद से उसे अगवा कर ले गया है तो पीड़ित कोतवाली पहुंच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...