गाज़ियाबाद, दिसम्बर 25 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मसूरी की गंगापुरम कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति ने पड़ोस में रहने वाले दिल्ली पुलिस के कर्मचारी और उसके परिजनों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराया है। गंगापुरम कॉलोनी में रहने वाले जोगेंद्र का कहना है कि मिसलगढ़ी में उनकी पुश्तैनी जमीन थी, जिसे प्लॉटों के रूप में बेचने और कुछ हिस्से में निर्माण करने का काम चल रहा है। इसी दौरान लीलचंद नाम का व्यक्ति गंगापुरम कॉलोनी में आकर रहने लगा। दिल्ली पुलिस में कार्यरत लीलचंद ने पहले उनसे जान-पहचान बढ़ाई और फिर धीरे-धीरे निर्माण कार्य पर नियंत्रण और हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया। आरोप है कि आरोपी पुलिस की धमकी और राजनीतिक पकड़ का हवाला देकर उनसे कभी पांच लाख तो कभी 10 से 15 लाख रुपये क...